Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तगड़ा एक्शन, CMO सस्पेंड-डाॅक्टर बर्खास्त

Big news : Strong action by Deputy CM Brajesh Pathak, doctor dismissed, CMO suspended

समरनीति न्यूज, लखनऊ : विभागीय कार्यों में शिथिलता और चिकित्सा सेवाओं में लापरवाही के खिलाफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तगड़ा एक्शन लिया है। सिद्धार्थनगर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही अयोध्या में डॉ. मेराज अहमद को बर्खास्त कर दिया गया है।

सिद्धार्थनगर में CMO सस्पेंड, अयोध्या में डाक्टर बर्खास्त

दोनों ही कार्रवाई डिप्टी सीएम के निर्देशों पर हुई हैं। निलंबन की कार्रवाई के बाद सिद्धार्थनगर के सीएमओ डॉ. बाजपेयी को सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, ‘हर व्यक्ति में मेरे प्रभु राम’

डॉ. बाजपेयी पर चिकित्सकीय सेवाओं से संबंधित जिले में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में गंभीर लापरवाही बरतने समेत कई आरोप हैं। उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं लंबे समय से ड्यूटी से नदारद के कारण डाक्टर मेराज अहमद को बर्खास्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : UP : रेल में TT की गुंडागर्दी, यात्री पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो सस्पेंड