Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, ‘हर व्यक्ति में मेरे प्रभु राम’

Deputy CM Brajesh Pathak said, 'Lord Ram is visible in every person..'

समरनीति न्यूज, लखनऊ : ‘पूरा भारत राममय हो गया है। न जाने किस रूप में आकर नारायण मिल जाएं, हर व्यक्ति में मुझे मेरे प्रभु राम दिखते हैं, जनमानस की सेवा प्रभु श्री राम की सेवा है।’ ये बातें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसेवा के दौरान कहीं। आज कड़ाके की ठंड के बीच लखनऊ में कैंट विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी सीएम गरीब बेसहारों के बीच पहुंचे। उन्होंने कंबल वितरण के साथ जरूरत का अन्य सामान भी बांटा।

लखनऊ कैंट क्षेत्र में गरीब-बेसहारों के बीच पहुंचे डिप्टी सीएम पाठक

डिप्टी सीएम श्री पाठक ने जरूरतमंदों से कहा कि ठंड से बचाव करें। जरूरत पड़ने पर उनके घर के दरवाजे गरीबों के लिए खुले हैं।

Deputy CM Brajesh Pathak said, 'Lord Ram is visible in every person..'

बताते चलें कि कोरोना काल में भी डिप्टी सीएम श्री पाठक ने जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर सेवा की थी।

कोरोना संकट काल में भी जरूरतमंदों के बड़े मददगार बने थे डिप्टी सीएम

लंच पैकेट और जरूरत का सामान बड़े पैमाने पर वितरित कराया था। आज उनके साथ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य, हरशरण लाल गुप्ता, पार्षद नारेंद्र कुमार, राकेश श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पीएम मोदी की मुलाकात

ये भी पढ़ें : लखनऊ PGI में लगी आग, महिला मरीज व बच्चे की दर्दनाक मौत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश