Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बिग ब्रेकिंग : कानपुर पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी, 1 सिपाही की मौत, 3 घायल

Big Breaking: Barrack roof collapses in Kanpur police line, many soldiers buried

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर से आज सोमवार रात बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस लाइन में एक बैरक की छत भरभराकर ढह गई। रात करीब 10 बजे हुए इस हादसे में वहां मौजूद कई सिपाही दब गए हैं। इनमें से तीन को बाहर निकाला गया है। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। पता चला है कि इस दौरान एक सिपाही की मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी

वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर एडीजी जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तेजी के साथ कराया।

Big Breaking: Barrack roof collapses in Kanpur police line, many soldiers buried

बताया जा रहा है कि इस बैरक का निर्माण 1948 में कराया गया था। ऐसे चार बैरक हैं जो पुलिस लाइन के सबसे पुराने बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कानपुर : शहर में सड़क किनारे बम धमाके से दहशत, बच्चे समेत 4 घायल

इस दौरान सिपाही अरविंद निवासी लालपुर थाना बेवर जिला मैनपुरी, पहले मंजिल के बैरक पर थे। वहां से खाट समेत नीचे आ गिरे। इसी तरह सिपाही राकेश निवासी नगला गंगू, अछल्दा औरैया तथा अमृत लाल निवासी इटैली सैनी, कौशांबी व मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

देर रात तक चलता रहा बचाव कार्य

एक सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। अभी मलबे के नीचे कई सिपाहियों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Big Breaking: Barrack roof collapses in Kanpur police line, many soldiers buried

मौके पर तेजी के साथ बचाव कार्य जारी है। मलबे को हटाकर सिपाहियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं एक सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। तीन सिपाही इस दौरान घायल हालत में मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज : कानपुर में सरेआम फाइनेंस कंपनी के मालिक की चाकुओं से गोदकर हत्या