Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM बोले, असाध्य बीमारी नहीं है टीबी, जागरुकता से होगा बदलाव

Banda dm says TB is not an incurable disease

समरनीति न्यूज, बांदा : टीबी असाध्य बीमारी नहीं है। जागरूकता न होने के कारण लोग इस रोग से घबराते हैं। प्रचार-प्रसार से ही लोगों में जागरूकता आएगी। ये बातें कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी फोरम समिति की बैठक में जिलाधिकारी अमित बंसल ने कहीं। डीएम ने कहा कि ग्राम प्रधानों के नाम पत्राचार कर उनसे अपने गांवों में टीबी रोग की खोज के लिए अपील की जाएगी।

टीबी फोरम समिति की बैठक आयोजित

जिला क्षय रोग अधिकारी डा एमसी पाल ने कहा टीबी मुख के रास्ते फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है। जिला विकास अधिकारी केके पांडेय ने कहा कि जिला अस्पतालों में जांच कराकर नियमित दवाइयों दी जाए ताकि बीमारी दूर रहे। जिला समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में यह बीमारी अधिक पाई जाती है। प्रोजक्ट अक्षय समन्वयक अतुल गुप्ता, गणेश प्रसाद, आलोक निगम, रमेश कुमार, रामलखन, अमित, ज्योति सहित कई एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा : कोतवाली तक पहुंचा कोरोना, शहर कोतवाल समेत जिले में 14 पाॅजिटिव