Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पोल्ट्री फार्म में भीषण आग में 3550 चूजों की जिंदा जलकर मौत, पोस्टमार्टम के साथ जांच शुरू

आग में जलकर खाक हुए पोल्ट्रीफार्म का दृश्य।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में हुई एक भीषण अग्निकांड में भारी तबाही हुई। एक पोल्ट्री फार्म में लगी आग में सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया। वहां मौजूद करीब 3550 चूजों (मुर्गी के बच्चों) की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह पोल्ट्री फार्म रामकिशुन नाम के व्यक्ति की देख-रेख में बांदा शहर से सटे मवई गांव में संचालित हो रहा था। बताते हैं कि पशुपालन विभाग द्वारा एनआरएलएम योजना द्वारा इस पोल्ट्री फार्म को सहायता प्रदान थी।

जांच में जुटे अधिकारी 

शुक्रवार रात इसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस अग्निकांड में 3550 चूजे जिंदा जल गए। प्रशासन ने राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को इस घटना की जांच सौंपी गई है। वहीं पशु चिकित्साधिकारी द्वारा मृत चूजे का पोस्टमार्टम भी किया गया है। सूत्रों का कहना है कि जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि आग किन कारणों से लगी। कहीं किसी व्यक्ति ने व्यक्तिगत फायदे के लिए तो घटना की साजिश नहीं रची है। बताया जा रहा है कि इस बिंदुओं की भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः आजमगढ़ से बुक कराई कार को बांदा में ड्राइवर पर हमला कर लूटा, छानबीन में जुटी पुलिस