Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा आईजी बोले, चौकीदार पुलिस परिवार का अभिन्न अंग

Banda IG said watchman is an integral part of police family

समरनीति न्यूज, बांदा : आईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायण ने सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। आईजी ने कहा कि बीट स्तर पर नियुक्त पुलिसकर्मी अपनी-अपनी क्षेत्र के गांवों में पैनी निगाह रखें। बीट बुक को संभ्रांत व्यक्तियों के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबरों से दुरुस्त रखें। आईजी ने कहा कि चौकीदार पुलिस परिवार का अभिन्न अंग हैं। आईजी ने कहा कि सभी बीट कर्मचारियों के मोबाइल पर बीट प्रहरी मोबाइल ऐप होना चाहिए। बदलते समय के साथ उसे अपडेट रखें।

सैनिक सम्मेलन के बाद चौकीदारों से बात की

सैनिक सम्मेलन के बाद मौके पर मौजूद थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों से आईजी ने बातचीत की। चौकीदारों को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग बताते हुए अपने कर्तव्यों को निष्ठा एवं लगन के साथ करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पंचायत चुनाव में तैयारी बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक बबेरू को निरीक्षण के दौरान पाई गई छोटी-मोटी कमियों को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। लंबित विवेचनाओं का निस्तारण तथा आपराधिक मामलों में कार्रवाई के साथ-साथ टाॅप-10, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के साथ-साथ गुंडा एक्ट व जिला बदर तथा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कानपुर : पुलिस ने होटल से 10 Lovers पकड़े, मैनेजर गिरफ्तार