Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Covid vaccine : बांदा डीएम ने तैयारियों का खाका खींचा, पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी

Banda DM reviews preparations, Kovid vaccine to health workers in first phase

समरनीति न्यूज, बांदा : आज यहां मंगलवार को जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निजी अस्पतालों की संवेदीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें जिलाधिकारी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बताया गया कि पहले चरण में सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाया जाएगा।

कर्मचारियों का डाॅटा आनलाइन अपलोड

इसके लिए जिलास्तर पर सभी तैयारियां पुरी की जा चुकी हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा आनलाइन पोर्टल में अपलोड किया जा चुका है।
कोविड वैक्सीन को लगाने के बाद आने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया कि सभी निजी चिकित्सक यदि उनके पास कोई व्यक्ति टीका लगवाने के पश्चात किसी भी तरह की परेशानी लेकर आता है, उसको टीकाकरण के प्रति उसको जागरूक करेंगे। ऐसा करने से ही कोविड टीकाकरण अभियान पूरी तरह सफल हो सकेगा।

अभी सिर्फ दो निजी अस्पताल पंजीकृत

बताया जाता है कि आयुष्मान भारत के तहत जिले में अभी सिर्फ दो ही निजी अस्पताल रजिस्टर्ड हैं। योजना में सभी निजी अस्पतालों का पंजीकरण किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा व अन्य समस्त विभागीय एवं निजी चिकित्सक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा में ‘समरनीति न्यूज’ की खबर के बाद कोतवाल और दरोगा लाइन हाजिर, यह था मामला..