Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस एक्शन : खनिज अधिकारी पर हमला करने वालों पर गैंगस्टर, 3 गिरफ्तार-जेल

Banda Police Action : Gangster on those who attacked mineral officer, 3 arrested-Jail

समरनीति न्यूज, बांदा : अवैध खनन और परिवहन में शामिल 5 आरोपियों पर बांदा पुलिस ने तगड़ी कार्रवाई की है। सभी पर गैंगस्टर लगाते हुए 3 को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी एक पहले से जेल में है और गैंग लीडर की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यही लोग खनिज अधिकारी की गाड़ी पर हमला करने व हत्या के प्रयास के आरोपी भी हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

शहर कोतवाली-मटौंध पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार

इसी दौरान सूचना मिली कि मटौंध के बोधीपुरवा का का अभियुक्त इद्दू खां, कनवारा का सुल्तान, दौलतपुर का आनंदी केवट आसपास मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी शुक्ला ने बताया कि इन लोगों पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा से बड़ी खबर : बालू माफियाओं का खनिज अधिकारी पर जानलेवा हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

इस गिरोह का लीडर भूरागढ़ का रहने वाला राशिद खां हैं, जो कि हिस्ट्रीशीटर भी है। चौथा साथी कमासिन का रहने वाला दीन मोहम्मद है, जो कि पहले से जेल में है। बताते हैं कि इसी गिरोह पर खनिज अधिकारी की गाड़ी पर हमला करते हुए जान से मारने का आरोप है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाली प्रभारी शुक्ला के अलावा, मटौंध इंस्पेक्टर रामेंद्र तिवारी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Big Breaking : चित्रकूट में कांग्रेस नेता और भतीजे की गोली मारकर हत्या