Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में विज्ञान प्रदर्शनी, इन छात्र-छात्राओं को मिले पुरस्कार..

Banda : Divisional level science exhibition inaugurated at Arya Kanya Inter College

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंडलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में हुआ है। शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक मंसाराम, जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Banda Divisional level science exhibition inaugurated at Arya Kanya Inter College

आज इस विज्ञान प्रदर्शनी में टॉप 10 मॉडल सलेक्ट किया गया। इन छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। आज जिन टाप-10 माडल को सलेक्ट किए गए।

Banda Divisional level science exhibition inaugurated at Arya Kanya Inter College

इन छात्र-छात्राओं को मिले पुरस्कार

उनमें प्रथम स्थान पर अजिंक्य कुशवाहा सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर, द्वितीय स्थान पर अतुल राजपूत सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर, तृतीय स्थान पर सत्यम चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, अंशिका गुप्ता चौथे नंबर पर जीजीआईसी बांदा रहीं।

Banda Divisional level science exhibition inaugurated at Arya Kanya Inter College

अब स्टेट लेबल पर करेंगे प्रतिभाग

इसी क्रम में अंश गुप्ता पांचवे नंबर पर दिग्विजय पब्लिक हाई स्कूल सुमेरपुर हमीरपुर, छठे नंबर पर कुमार निशांत एसबीएम महोबा, सातवें नंबर पर आलोक केंद्रीय विद्यालय चित्रकूट, आठवें नंबर पर सुमित कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर, अभिषेक चौरसिया गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज महोबा को सम्मानित किया गया।

Banda Divisional level science exhibition inaugurated at Arya Kanya Inter College

बताते चलें कि अब यही सलेक्टेड छात्र राज्यस्तर पर होने वाली विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Banda Divisional level science exhibition inaugurated at Arya Kanya Inter College

कार्यक्रम के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः 5000, 3000 और 2000 रुपए की नगद धनराशि पुरस्कार में दी। साथ ही अभिषेक चौरसिया को भी 5000 रुपए पुरस्कार में दिए गए। इस मौके पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल, सनी कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : गांधी जयंती : बांदा में छात्रा प्रतिभा प्रथम, RTO विभाग का सड़क सुरक्षा अभियान

ये भी पढ़ें : बांदा : स्कूली ड्रेस में छात्रा स्टेशन पर घूमती पकड़ी गई, चौंकाने वाली बात आई सामने..