Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

उमेशपाल हत्याकांड में अब बरेली जेल पर गिरी कार्रवाई की गाज, 7 सस्पेंड-दो गिरफ्तार

7 suspended including two officers of Bareilly Jail, two including constable arrested

आशा सिंह, लखनऊ : Umeshpal MurderCase प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से साठगांठ मामले में शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। बरेली के जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह और पांच जेल सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि जेल अधीक्षक भी इस जांच में दोषी पाए गए हैं। शासन जल्द ही उनके खिलाफ भी एक्शन लेगा।

एसआईटी ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

उधर, एसआईटी ने जेल वार्डर (सिपाही) समेत दो लोगों को इस मामले में जेल भेज दिया है। दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मिली थी। इसकी जांच डीआईजी जेल आरएन पांडे को सौंपी गई थी।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : उमेश पाल हत्याकांड का एक बदमाश अरबाज मुठभेड़ में ढेर

डीआईजी जेल ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी जेल आनंद कुमार को सौंपी। डीजी के निर्देश पर जेलर, डिप्टी जेलर के अलावा हेड जेल वार्डर ब्रजवीर सिंह, जेल वार्डर दानिश मेंहदी व दलपत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, बिथरी थाने में दर्ज मुकदमें की जांच में जुटी एसआईटी टीम ने पीलीभीत जाकर जेल वार्डर मनोज गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल वार्डर शिवहरी अवस्थी भी गिरफ्तार हुआ है।

बड़ी खबर, उमेश पाल हत्याकांड का एक और बदमाश मारा गया, उमेश को मारी थी पहली गोली

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर, उमेश पाल हत्याकांड का एक और बदमाश मारा गया, उमेश को मारी थी पहली गोली