Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जिलाधिकारी ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण, ये खास निर्देश..

Banda District Collector did surprise inspection of Gaushala, these special instructions

समरनीति न्यूज, बांदा : गौशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर बेहद गंभीर और सुधार की दिशा में लगातार प्रयासरत बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज पैलानी के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्था देखीं। साथ ही कुछ निर्माण कार्य अधूरे मिलने पर जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

Banda District Collector did surprise inspection of Gaushala, these special instructions

बताते हैं कि इस दौरान निरीक्षण में गौशाला में 193 गोवंश संरक्षित मिले। 191 गोवंश की टैगिंग की जा चुकी है और 19 नर गोवंश का बधियाकरण किया गया है। अधिकारियों को गौशाला में पर्याप्त मात्रा में नमक, पराली व भूसा भी उपलब्ध मिला। चारा खाने के लिए दो चरही पानी पीने के लिए एक टैंक की व्यवस्था भी मिली। जिलाधिकारी ने पानी से लेकर गौवंश के लिए ठंड से बचाव के उपाए भी देखे।

Banda District Collector did surprise inspection of Gaushala, these special instructions

हालांकि, व्यवस्था संतोषजनक मिली, लेकिन एक स्थाई शेड के निर्माण के लिए पिलर का काम रुका मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मौजूद पुराने भवनों का सर्वेक्षण किया जाए। उनकी छतें डाली जाएं। फिर कम लागत में शेड व गोवंश की आवासीय व्यवस्था का काम पूरा किया जाए।

ये भी पढ़ें : बांदा में बाइक सवार युवक की संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे मिला शव