Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड में ठंड ने फैलाए पांव, काम करते वक्त डंपर चालक की हालत बिगड़ी

youth serious due to cold, samarneeti news Banda
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज बांदाः बुंदेेलखंड में ठंड ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। लोगों की सेहत भी ठंड से बिगड़नी शुरू हो चुकी है। जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में अचारन थोक गांव के रहने वाले विपिन (19) पुत्र अंकुश डंपर का चालक है। बताते हैं कि बीती रात केन नदी के किनारे वह डंपर पर बालू लोड करा रहा था। इसी दौरान उसकी हालत गड़बड़ा गई।

केन नदी पर बालू लोड कराते समय लगी ठंड 

जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल गए। वहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने बताया है कि विपिन को ठंड लग गई है। बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है।

ये भी पढ़ेःबांदा में डेंगू का मरीज जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज में जुटे डाक्टर  

इतना ही नहीं दो-तीन दिन से चल रही शीतलहर ने लोगों को परेशान किया है। घर से बिना ओढ़े औह कान बांधे निकलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। कुछ लोग सावधानी बरत रहे हैं और कुछ लोग पूरी लापरवाही बरत रहे हैं।