Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : स्कूलों की मनमानी-शीतलहर में बच्चों के जीवन से खिलवाड़, क्या प्रशासन भी संवेदनहीन !

Banda : Arbitrariness of schools in severe cold-children going to school shivering

समरनीति न्यूज, बांदा : बीते दो दिन से बांदा जिले में पारा तेजी से गिरा है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धूप निकल नहीं रही है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों का मनमानीपूर्ण रवैया सामने आ रहा है। स्कूल बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में अब शिक्षा विभाग भी आंखें मूंदे बैठा है। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन या शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में छुट्टी को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है।

गलन और शीतलहर का कहर, फिर भी स्कूल खुले

ऐसे में समझा जा सकता है कि अधिकारी कितने संवेदनहीन हैं। हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सुस्ती और निष्क्रीयता के चर्चे जिले में आमबात है। बच्चों को लेकर भी विभाग ऐसे

MuzaffarNagar- शिक्षिका की क्रूरता : पहाड़ा न सुनाने पर यूकेजी छात्र को सहपाठियों से पिटवाया, विपक्ष का सरकार पर हमला

आंखें मूंद लेगा, इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। बताते चलें कि बांदा में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गलन और शीतलहर के बीच हाड़ कंपाऊ सर्दी पड़ रही है। इसके बावजूद प्राइवेट स्कूलों की ओर से छुट्टी घोषित नहीं की गई है। शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जारी है। ऐसे में बच्चों के लिए ठंड खतरनाक भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें : बांदा : स्कूल में पहले टीचर ने बच्चे को पीटकर हाथ तोड़ा, फिर पिता से अभद्रता, प्रबंधक-शिक्षक पर FIR..