Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: education department insensitive in Banda

बांदा : स्कूलों की मनमानी-शीतलहर में बच्चों के जीवन से खिलवाड़, क्या प्रशासन भी संवेदनहीन !

बांदा : स्कूलों की मनमानी-शीतलहर में बच्चों के जीवन से खिलवाड़, क्या प्रशासन भी संवेदनहीन !

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते दो दिन से बांदा जिले में पारा तेजी से गिरा है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धूप निकल नहीं रही है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों का मनमानीपूर्ण रवैया सामने आ रहा है। स्कूल बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में अब शिक्षा विभाग भी आंखें मूंदे बैठा है। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन या शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में छुट्टी को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है। गलन और शीतलहर का कहर, फिर भी स्कूल खुले ऐसे में समझा जा सकता है कि अधिकारी कितने संवेदनहीन हैं। हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सुस्ती और निष्क्रीयता के चर्चे जिले में आमबात है। बच्चों को लेकर भी विभाग ऐसे https://samarneetinews.com/teachers-brutality-ukg-student-was-thrashed-by-classmates-for-not-reciting-pahada-opposition-attacks-bjp/ आंखें मूंद लेगा, इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। बताते चलें क...