Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

अयोध्या : श्री राम मंदिर में सोने की अनोखी रामायण, 1.5 क्विंटल है वजन, पढ़ें पूरी खबर..

Ayodhya : Unique gold Ramayana in Shri Ram temple

समरनीति न्यूज, लखनऊ : अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में भक्त अब सोने की अनोखी रामायण के भी दर्शन करेंगे। इस रामायण को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया गया है। ये खास रामायण मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायणन और उनकी पत्नी सरस्वती की ओर से राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट स्वरूप दी गई है।

नवरात्र के पहले दिन श्री राम मंदिर में हुई स्थापना

मंगलवार को नवरात्र के प्रथम दिन इस रामायण की स्थापना की गई। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण अपनी पत्नी के साथ उपस्थित रहे। बताते हैं कि इस रामायण का निर्माण चेन्नई के प्रसिद्ध वुममिडी बंगारू ज्वेलर्स द्वारा किया गया है।

गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति से सिर्फ 15 फीट दूर

बताते चलें कि रामायण को गर्भगृह में रामलला की मूर्ति से सिर्फ 15 फीट की दूरी पर एक पत्थर के आसन पर स्थापित किया गया है। इसके शीर्ष पर चांदी से बना प्रभु राम का पट्टाभिषेक है। इसकी स्थापना के अवसर पर राम मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल राव, पुजारी प्रेमचंद त्रिपाठी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदा प्लाॅट, बोले-मेरा घर बनाने का है सपना