Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सुप्रीम कोर्ट की बाबा रामदेव को लताड़, माफीनामा खारिज

Supreme Court Baba Ramdev, apology letter rejected

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को तगड़ी फटकार लगाई। साथ ही बाबा और उनके साथी बालकृष्ण का माफीनामा खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम अंधे नहीं है। यह माफीनामा पहले ही सार्वजनिक किया जा चुका है। बाद में हमारे पास लाया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि जान-बूझकर हमारे आदेश की अवमानना की गई है। अब कार्रवाई के लिए तैयार रहिए।

अब 16 को होगी मामले की सुनवाई

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पतंजलि के भ्रामक और विवादित विज्ञापन केस में बाबा रामदेव और बालकृष्ण के दूसरे माफीनामे को भी खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा की पत्नी की दिल्ली से चोरी हुई कार वाराणसी में मिली, दो गिरफ्तार

जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच ने कहा कि जानबूझकर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया है। बता दें कि इससे पहले 2 अप्रैल को इसी बेंच में सुनवाई के दौरान पंतजलि की तरफ से एक माफीनामा दिया गया था जिसमें कमी होने के कारण कोर्ट ने उसे खारिज किया था। आज सुनवाई की अगली तारीख 16 अप्रैल तय की गई है।

ये भी पढ़ें : UP : BJP ने 7 प्रत्याशियों की सूची की जारी, दो के टिकट काटे-डिंपल यादव के सामने मंत्री को मैदान में उतारा