Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : एएसपी के इकलौते बेटे की हादसे में मौत, स्केटिंग कर लौट रहा था घर

ASP Shweta Srivast's only son dies in an accident in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज सुबह एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की एक सड़क हादसे में जान चली गई। बताते हैं कि एएसपी का 10 साल का बेटा लखनऊ में स्केटिंग प्रेक्टिस को गया था। वहां से लौटते समय कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। टक्कर मारने वाली सफेद कार चालक की पुलिस तलाश कर रही है। उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है।

जनेश्वर मिश्रा पार्क से स्केटिंग कर लौट रहा था बच्चा

डीसीपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास सुबह करीब 5 बजे यह दुर्घटना हुई। एएसपी श्वेता श्रीवास्तव का 10 साल का बेटा नैमिश स्केटिंग की प्रैक्टिस कर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में पिपराघाट रोड पर सफेद रंग की

यूपी में बेहद दर्दनाक हादसा, उन्नाव में करंट से चार भाई-बहनों की मौत, घर पर अकेले थे मासूम..

एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे की जान चली गई। बताते चलें कि श्वेता श्रीवास्तव लंबे समय तक कमिश्नरेट में तैनात रह चुकी हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बच्चा नैमिश अपने कोच के साथ स्केटिंग प्रैक्टिस कर लौट रहा था। गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास यह हादसा हुआ। राहगीरों ने बच्चे को

वर्ल्ड कप 2023 में बड़ी चूक, फिलिस्तीनी समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा, कोहली को पीछे से पकड़ा-गिरफ्तार

अस्पताल पहुंचाया। कार चालक मौके से भाग निकला। उसकी तलाश जारी है। हादसे की सूचना से घर और कॉलोनी में मातम छा गया। श्वेता श्रीवास्तव वर्तमान में एडिशनल एसपी होकर एसआईटी में कार्यरत हैं। उनके इकलौते बेटे की मौत की खबर से पूरे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। अधिकारी शोक जताने उसके घर भी पहुंचे।

ये भी पढ़ें : UP : लखनऊ में इंस्पेक्टर की हत्या-पत्नी की साजिश और साले ने बरसाईं गोलियां, दोनों गिरफ्तार