Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 9 थानेदारों के तबादले, खनन क्षेत्र वाले गिरवां-बदौसा प्रभारियों पर गिरी गाज..

9 police stations changed in Banda, one transferred to Hamirpur

समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिले में 9 थानेदारों को इधर-उधर किया है। खनन क्षेत्र वाले बदौसा और गिरवां थानों के प्रभारियों पर गाज गिरी है। दोनों को हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया गया है। वहीं एक थानेदार का हमीरपुर जिला तबादले होने के कारण वहां भेजा गया है। बदले गए थानेदारों में गिरवां, बदौसा, देहात कोतवाली और पैलानी के प्रभारी शामिल हैं।

यह है तबादला सूची – 

9 police stations changed in Banda, one transferred to Hamirpur

सभी थानेदारों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि बीते दिनों बदौसा और गिरवां थानों की पुलिस अवैध खनन को लेकर कुछ मामलों में काफी चर्चा में रही थी। इन तबादलों को उन्हीं संदर्भ में देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद यह तबादले हुए हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow : एएसपी के इकलौते बेटे की हादसे में मौत, स्केटिंग कर लौट रहा था घर