Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

UP : लखनऊ में इंस्पेक्टर की हत्या-पत्नी की साजिश और साले ने बरसाईं गोलियां, दोनों गिरफ्तार

Lucknow : Inspector's murder-wife's conspiracy and brother-in-law shot, both arrested
इंस्पेक्टर की फाइल फोटो और आरोपी पत्नी।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हुए पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार इंस्पेक्टर की हत्या में उनकी पत्नी मुख्य साजिशकर्ता रही। वहीं साले ने गोलियां चलाकर हत्या कांड को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या की यह वारदात लखऩऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में दीपावली की रात हुई थी।

इंस्पेक्टर देवेंद्र की चप्पलों से हुई पहचान

अब पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर की पत्नी भावना और साले देवेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को जेल भेज रही है। जानकारी के अनुसार हत्याभियुक्त इंस्पेक्टर के साले हत्याभियुक्त देवेंद्र का दावा है कि मृतक इंस्पेक्टर के

लखनऊ से वकील का अपहरण कर उन्नाव में हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार 

एक नहीं बल्कि कई महिलाओं और युवतियों से अवैध संबंध थे। वह ऐसी महिलाओं को कई बार दोस्तों के साथ घर भी ले आता था। इन्हीं हरकतों से तंग आकर करीब 3 महीने पहले इंस्पेक्टर की पत्नी और साले ने हत्या की साजिश रची। मौका पाते ही देवेंद्र ने दीपावली की रात बहन के साथ साजिश को अंजाम दिया। उसने इंस्पेक्टर सतीश पर तमंचे और पिस्टल से

UP : लखनऊ-पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप से एके-47, विदेशी पिस्टल-कारतूस बरामद

ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल का कहना है कि हत्या के बाद देवेंद्र ने जो चप्पलें पहनी थीं, वही चप्पलें पहनकर अगले दिन सुबह कृष्णानगर थाने भी पहुंचा। सीसीटीवी फुटैज में चप्पलें पहचान में आ गई थीं। करीब 500 सीसीटीवी फुटैज खंगालने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर हत्या कांड का खुलासा किया गया है।

ये भी पढ़ें : Lucknow : यूपी में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक, पकड़े जाने पर उम्रकैद, सीएम योगी के सख्त निर्देश