Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कोरोना को हराकर पहली बार सामने आए अमिताभ बच्चन, मां की याद में पेड़ लगाया

Amitabh Bachchan came out for the first time after beating Corona, planted a tree in memory of his mother

समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : बालीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोरोना को हरा दिया है। इस वैश्विक महामारी की चपेट में आने के बाद सदी के महानायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब पहली बार ठीक होकर अमिताभ लोगों के सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर अपनी ताजा पोस्ट के जरिए उन्होंने खुद लोगों को बताया कि अपनी मां की याद में उन्होंने एक गुलमोहर का पेड़ लगाया है।

इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर की

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए महानायक बच्चन ने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। फोटोज का यह कोलाज लोगों को खूब भा रहा है।

Amitabh Bachchan came out for the first time after beating Corona, planted a tree in memory of his mother

फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि अमिताभ अपने दो सहयोगियों के साथ गुलमोहर का पेड़ लगाने के बाद फोटो खिंचा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इन फोटोज के साथ अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ शानदार पंक्तियां भी शेयर की हैं।

..जो बसे हैं वे उजड़ते हैं, प्रकृति के जड़ नियम से,
पर किसी उजड़े हुए को, फिर बसाना कब मना है,
..है अंधेरी रात पर दीआ जलाना कब मना है”, 

– हरिवंश राय बच्चन।

आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि हम लोगों ने एक गुलमोहर का पेड़ लगाया था जब 1976 में हमने पहला घर पाया था। अब वह टूट गया है। कुछ दिन पहले तूफान ने उसे गिरा दिया। 12 अगस्त को मां के जन्मदिन के मौके पर उनके नाम पर एक और गुलमोहर का पेड़ लगा दिया है।

ये भी पढ़े : Update- Covid-19: अमिताभ बच्चन और अभिषेक की हालत स्थिर, नानावटी अस्पताल की बुलेटिन

ये भी पढ़े : अभिनेता संजय दत्त अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ