Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

अलर्ट : यूपी में अगले 3 दिन गर्म हवाओं की चेतावनी, वेस्ट यूपी में बारिश के आसार

Alert : Warning of hot winds for next 3 days in state, chances of rain in West UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तेज गर्मी का दौर अब शुरू हो चुका है। लखनऊ मौसम विभाग ने प्रदेश में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तरप्रदेश, बुंदेलखंड, कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश का भी अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में प्रदेश में मौसम में तेजी से उठा-पटक होगी। गर्म हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से यूपी के रायबरेली, अमेठी, बांदा, हमीरपुर, झांसी, चित्रकूट, जालौन, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी में तेज हवाएं चलेंगी।

Alert : Warning of hot winds for next 3 days in state, chances of rain in West UP

इसके अलावा संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और आसपास के इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड पर विहिप का बड़ा बयान, पढ़िए ! क्या कहा..  

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 18 से लेकर 20 अप्रैल तक प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी। पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश के भी आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Atique : अतीक के तीनों हत्यारे नैनी जेल से प्रतापगढ़ शिफ्ट, गैंगवार की थी आशंका