Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

महाराष्ट्र में नक्सली हमले में 15 कमांडो शहीद, एक अन्य की भी मौत..

समरनीति न्यूज, डेस्कः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट से धमाका कर दिया। इससे 15 कमांडो शहीद हो गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। यह विस्फोट कुरखेड़ा क्षेत्र के लेंढारी नाले के पास, उस वक्त हुआ जब गढ़चिरौली पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम के कमांडो एक जगह का निरीक्षण करने जा रहे थे। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उनके उपर हमला किया। हमलों के बाद महाराष्ट्र के डीजीपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने हमले की निंदा की  

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने हमले को लेकर कहा है कि महाराष्ट्र में शांतिपूर्वक हो रहे मतदान से नक्सली भड़के हुए हैं और इसलिए उन्होंने यह घटना की है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उधर, कांग्रेस पार्टी ने भी हमले की निंदा की है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि गढ़चिरौली में सी-60 कमांडो पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा है कि बीते पांच वर्षों में नक्सली हमलों में 390 जवान शहीद हो चुके हैं और यह भारत को सुरक्षित करने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोल रहा है। बताया जाता है कि इस घटना से पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को फूंक दिया था। इसी के बाद सी-60 कमांडों की टीम मौके पर जा रही थी।

ये भी पढ़ेंः कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला, 40 जवान शहीद और 42 गंभीर रूप से घायल