Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, लखनऊ-कानपुर-मेरठ समेत इन 14 जिलों में बारिश..

Chances of rain in UP in next 24 hours, weather will change rapidly

समरनीति न्यूज, लखनऊ : UP Weather Update चिलचिलाती धूप ने अप्रैल में ही सबको परेशान कर रखा है। अगले 24 घंटों में तेजी से मौसम बदलेगा। गर्म हवा से छुटकारा मिलेगा। दरअसल, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बारिश की बात कही जा रही है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को प्रदेश के 30 जिलों और शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में छिटपुट बारिश लोगों को गर्मी से राहत देगी।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत तराई बेल्ट के साथ-साथ लखनऊ से सटे कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 23 अप्रैल की सुबह तक पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है।

इस तरह अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, आजमगढ़, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा और गाजियाबाद में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें : UP : जरा सी लापरवाही और अब मौत से जूझ रहा युवक.. 

ये भी पढ़ें : भोजपुरी Actress आकांक्षा दुबे का नया video viral, बोलीं-मुझे कुछ हुआ तो समर सिंह जिम्मेदार..