Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

मौसम ने ली करवट : बांदा-हमीरपुर और उरई-जालौन समेत कई शहरों में बारिश-ओले, किसानों पर आफत..

Hail fell with rain, two die due to lightning in Kanpur

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर और जालौन में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। दरअसल, उरई समेत कई क्षेत्रों में मंगलवार शाम लगभग 4 बजे तेज आंधी के साथ अचानक बारिश शुरू हुई। फिर करीब 20 मिनट ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई। बेमौसम बरसात किसानों के लिए बड़ी आफत है।

इन इलाकों में हुई बारिश

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि आगे मौसम ठीक रहता है तो किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है। सबसे ज्यादा मटर की खेती प्रभावित होगी। जानकारी के अनुसार बांदा की पैलानी तहसील क्षेत्र के कुकुवा खास, नरी, पैलानी, पैलानी डेरा, नांदादेव, पड़ोहरा आदि गांवों में देर शाम तेज बारिश हुई। साथ ही ओले भी गिरे। पैलानी कस्बे के सोनू चंदेल, अजय पटेल और कल्लू निषाद का कहना है कि तेज बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने से कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें : आज से UP में मौसम बदलेगा करवट, मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी..