Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

UPNews : विधान परिषद में 13 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, कांग्रेस-बसपा की संख्या जीरो..

UPNews : 13 members elected unopposed in Legislative Council, Congress-BSP's number zero

आशा सिंह, लखनऊ : यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया। इनमें बीजेपी के सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने आज गुरुवार 3 बजे नामांकन वापसी का समय खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया।आज विधान परिषद में भाजपा के डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और रामतीरथ सिंघल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सभी ने उनको बधाइयां दी हैं।

निर्वाचित नेताओं को सीएम योगी ने दी बधाई

अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, रालोद के योगेश चौधरी और सुभासपा के बिच्छेलाल रामजी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उधर, कांग्रेस के बाद विधान परिषद में अब बसपा की संख्या भी शून्य हो गई है। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सीएम योगी ने बधाई दी। इसके साथ ही अब विधान परिषद में भी भाजपा सबसे ज्यादा बहुमत से आ गई है।

ये भी पढ़ें : बसपा ने अयोध्या-उन्नाव से इनको प्रत्याशी किया घोषित..

ये भी पढ़ें : चुनाव आयुक्त : सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार बने नए चुनाव आयुक्त