Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में दिवाली पर देर रात पटाखे फोड़ने वाले 48 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निजी मुचलके पर रिहा

समरनीति न्यूज, डेस्कः दिल्ली में भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुए तय समयसीमा के बाद भी पटाखे फोड़े गए हों। लेकिन यूपी की नोएडा पुलिस ने सुप्रीमकोर्ट की जारी गाइड लाइन के खिलाफ पटाखे जलाने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

रात 8 बजे से 10 बजे तक थी पटाखे फोड़ने की गाइड-लाइन 

दरअसल, देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए थे कि दिवाली पर पटाखे सिर्फ 8 से 10 बजे तक ही जलाए जाएंगे। दिल्ली समेत पूरे यूपी में इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। इससे कई शहरों में प्रदूषण की समस्या भी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई।

ये भी पढ़ेंः 3 साल की मासूम के मुंह में चाकलेट बताकर रखा बम फोड़कर भाग निकला हैवान, बच्ची की हालत गंभीर

लखनऊ समेत तमाम जिलों में सुबह डेढ़ से दो बजे तक आतिशबाजी का सिलसिला बेरोक-टोक चलता रहा। इससे एक ओर जहां लोगों को दिक्कतें हुईं वहीं दूसरी ओर प्रदूषण ने भी रिकार्ड़ कायम कर दिया। नोएडा में डायल 100 की गाड़ियों ने रात 10 बजे के बाद पटाखे जलाते 48 लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी को निजी मुचलके पर बाद में छोड़ दिया गया।