Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी निकाय चुनाव : बांदा में 2 बजे तक 34.38 % मतदान, धूप में कम निकल रहे वोटर..

UP civic elections: 9.82 percent polling till 9 am in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बांदा में सुबह 9 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 9.82 % प्रतिशत रहा।

UP civic elections: 9.82 percent polling till 9 am in Banda

सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। वहीं बांदा जिले में कुल मतदान 11 बजे तक 21.17 % और 1 बजे तक 34.38 % हुआ है। हालांकि, धूप में कम वोटर निकल रहे हैं।

UP civic elections: 9.82 percent polling till 9 am in Banda

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन फोर्स के साथ सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बताते चलें कि आज बांदा-कानपुर समेत 38 जिलों में मतदान चल रहा है।

UP civic elections: 9.82 percent polling till 9 am in Banda

मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। बांदा में भी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। इस चरण में कुल 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों के लिए 39146 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज इन सभी का भाग्य मतपेटियों और ईवीएम में बंद हो जाएगा।

इन जिलों में हो रहा मतदान

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : बांदा-कानपुर समेत दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी