Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी निकाय चुनाव : बांदा-कानपुर समेत दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी

UP civic elections : Voting continues in 38 districts in second phase in Banda-Kanpur
बांदा में वोट के लिए कतारबद्ध मतदाता।

समरनीति न्यूज, कानपुर/बांदा : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बांदा-कानपुर समेत 38 जिलों में मतदान जारी है। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं।

UP civic elections : Voting continues in 38 districts in second phase in Banda-Kanpur
बांदा में बजरंग कालेज के बाहर मतदाता।

इस चरण में कुल 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों के लिए 39146 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज इन सभी का भाग्य मतपेटियों और ईवीएम में बंद हो जाएगा।  मतदान के लिए सुरक्षा के भी काफी सख्त बंदोबस्त किए गए हैं।

UP civic elections : Voting continues in 38 districts in second phase in Banda-Kanpur
बांदा में खानखाह कालेज में वोट के लिए कतारबद्ध मतदाता।

इन जिलों में हो रहा मतदान

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया में वोटिंग चल रही है।

UP civic elections : Voting continues in 38 districts in second phase in Banda-Kanpur
बांदा में मतदान के लिए जाते मतदाता।

इसी तरह कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : पहले चरण का मतदान संपन्न, 37 जिलों में वोटिंग, पढ़िए- कहां कितने प्रतिशत मतदान..