Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी निकाय चुनाव : पहले चरण का मतदान संपन्न, 37 जिलों में वोटिंग, पढ़िए- कहां कितने प्रतिशत मतदान..

UP civic elections : first phase of polling completed, Voting in 37 districts, read- where what percentage of votes were cast

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का पहला चरण आज संपन्न हो गया। यूपी के कुल 37 जिलों में मतदान हुआ। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों के लिए वोट डाले गए। इस चरण में 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव हुए। इस चरण में लगभग 2.40 करोड़ मतदाता 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया। रिजल्ट ईवीएम और बैलेट बाक्स में बंद हो गया।

डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ने भी किया मतदान

UP civic elections : first phase of polling completed, Voting in 37 districts, read- where what percentage of votes were cast

इस दौरान वीआईपी मतदाताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तथा बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल रहीं।

UP civic elections : first phase of polling completed, Voting in 37 districts, read- where what percentage of votes were cast

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने परिवार के साथ मेथॉडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुरादाबाद में मतदान किया। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी पत्नी के साथ बूथ पर लाइन लगाकर मतदान किया। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उरई (जालौन) में अपनी पत्नी के साथ राजकीय इंटर कालेज में बने बूथ में मतदान किया। इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के भारी इंतजाम रहे। पूरी चौकसी के साथ मतदान हुआ।

किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

UP civic elections : first phase of polling completed, Voting in 37 districts, read- where what percentage of votes were cast

 

ये भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023 : सीएम योगी ने डाला पहला वोट, प्रथम चरण के लिए मतदान जारी..

UP Nikay Chunav 2023 : सीएम योगी ने डाला पहला वोट, प्रथम चरण के लिए मतदान जारी..