Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

MuzaffarNagar : छात्र को सहपाठियों से पिटवाने वाली शिक्षिका पर मुकदमा, पढ़िए पूरी खबर..

UP : Case filed against teacher who got student beaten up by classmates, read full news

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल में विशेष समुदाय के छात्र की सहपाठियों से पिटाई कराने के मामले में नया अपडेट आया है। पिटाई कराने और जातीय टिप्पणी करने वाली शिक्षिका तृप्ति त्यागी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

वीडियो वायरल होने से मच गया था हड़कंप

उधर, मीरापुर के रालोद विधायक चंदन चौहान ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उधर, शिक्षिका का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे वायरल किया गया है।

Teacher's brutality : UKG student was thrashed by classmates for not reciting 'Pahada', opposition attacks BJP

बताते चलें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इसमें एक यूकेजी के छात्र को छात्रा द्वारा सहपाठियों से पिटवाया जा रहा है। वायरल वीडियो में तृप्ति त्यागी एक बच्चे को कक्षा में खड़ा करके उसी से सहपाठियों से चांटे और मुक्के मरवा रही हैं। 34 सेकेंड के इस वीडियो ने देशभर में हड़कंप मचा दिया था। विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, औवेसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।

संबंधित खबर पढ़ें : शिक्षिका की क्रूरता : पहाड़ा न सुनाने पर यूकेजी छात्र को सहपाठियों से पिटवाया, विपक्ष का सरकार पर हमला

शिक्षिका की क्रूरता : पहाड़ा न सुनाने पर यूकेजी छात्र को सहपाठियों से पिटवाया, विपक्ष का सरकार पर हमला