Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

UP-By Election 2020 : सभी सातों सीटों पर शांतिपूर्ण 53.62 प्रतिशत मतदान

UP By Election 2020 Peaceful 53.62 percent polling in all 7 seats, read where- what percentage

समरनीति न्यूज, लखनऊ (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर आज मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। इस दौरान उप चुनाव में कुल 53.62 प्रतिशत वोट पड़े। हालांकि, वर्ष 2017 की बात करें तो तब इन सीटों पर 63.90 प्रतिशत वोट पड़े थे। साफ है कि इस बार उपचुनाव में साल 2017 के मुकाबले लगभग 12.63 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। अब मतगणना 10 नवंबर को होनी है। 10 को सभी के भाग्य का फैसला होगा।

सबसे ज्यादा नौगावां सादात सीट पर वोटिंग

सभी सात सीटों पर हुए मतदान पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर जहां 61.50 प्रतिशत वोट पड़े तो बुलंदशहर सदर सीट पर 52.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी तरह फीरोजाबाद की टूंडला सीट पर 54 प्रतिशत और उन्नाव के बांगरमऊ में 50.59 प्रतिशत वोट पड़े। कानपुर की घाटमपुर सीट पर 49.42 प्रतिशत तो देवरिया सीट पर 51.05 फीसद मतदान हुआ। इसी क्रम में जौनपुर की मल्हनी सीट पर 56.65 फीसद वोट पड़े।

ये भी पढ़ें : यूपी में इन 11 सीटों पर चुनावी रण, 9 पर काबिज सत्तारुढ़ भाजपा को विपक्षी चुनौती