Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में काउंसलिंग को आए सैकड़ों अभ्यर्थियों के मददगार बने शिक्षक संघ पदाधिकारी

Teachers' union officials proceeded to help the candidates who came for recruitment of teachers in Banda
समरनीति न्यूज, बांदाः जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने यहां शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए अभ्यर्थियों का न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि उनकी हर संभव मदद भी की। इतना ही नहीं कोविड-19 के संकट को देखते हुए इन अभ्यर्थियों को सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर उनको नया माॅस्क भी भेंट किया। साथ ही मिठाई खिलाकर अभ्यर्थियों को राहत भी दी। बाहर से आए अभ्यर्थियों को इससे काफी राहत मिली। बताते चलें कि बुधवार को 69000 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत राजकीय इंटर कालेज में 1070 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई।

मास्क देकर सेनेटाइज कराए हाथ

इसमें सामान्य वर्ग से महिला, सामान्य पुरुष, पिछड़ी वर्ग की महिलाएं, पिछड़े वर्ग के पुरुष तथा अनुसूचित वर्ग के महिला, पुरुष और विकलांग अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ, खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह, राजीव सिंह, शिव औतार, अंबिका प्रसाद, राजेंद्र सिंह, जगत सिंह राजपूत, राघवेंद्र त्रिपाठी, कमल सिंह, जय नारायण, शीतल प्रसाद, अभिषेक सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान विधु त्रिपाठी द्वारा व्यवस्था देखी गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, प्रजीत सिंह, जय किशोर दीक्षित, केपी सिंह, राजेश तिवारी, हरबंश श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में प्राचार्य व दो शिक्षकों पर छात्रा से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज..

ये भी पढ़ेंः चाचा का कत्ल कर बोला भतीजा, डबल मर्डर का ट्रायल था यह..