Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Two trucks

बांदा में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बड़ा हादसा टला

बांदा में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बड़ा हादसा टला

Uncategorized
समरनीति न्यूज, बांदाः आज यहां गुरुवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से हड़कंप मच गया  हालांकि दुर्घटना में  दोनों ट्रकों के चालक और क्लीनरों को मामूली चोटें आई हैं। गुरुवार को तड़के महोबा रोड में बाईपास के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्रक छोड़कर भाग निकले दोनों के चालक बताया जा रहा है कि एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था जबकि दूसरा ट्रक महोबा रोड से आया और सीधे खड़े ट्रक से जा टकराया खड़े ट्रक में चालक और नीला सो रहे थे दोनों ट्रकों के चालक और क्लीनर ओं को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि दोनों के चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकले। पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। ये भी पढ़ेंः बांदा में दरिंदा बन बैठा रिश्ते का चाचा, 9 साल की भतीजी से.. ये भी पढ़ेंः बांदा में बाइक सवार युवक की ट्रक ओवरटेक में मौत, कानों में ...
फतेहपुर में हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, खलासी गंभीर

फतेहपुर में हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, खलासी गंभीर

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, फतेहपुरः जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सुधवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह प्रयागराज की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। बताया जाता है कि दूसरा ट्रक आगे-आगे जा रहा था, तभी यह ट्रक उसमें पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक राजवीर (23) पुत्र रमेश सिंह निवासी थानपुर, बिशुननगर (कन्नौज) की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। खलासी अस्पताल में भर्ती वहीं ट्रक का खलासी ब्रजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा की सूचना सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हसवा चौकी इंचार्ज आशुतोष सिंह ने घायल खलासी को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक में फंसे मृतक चालक के शव को काफी मशक्कत करके लगभग 3 घंटे बाद निकाला जा सका। हादसे की वजह से करीब साढ़े 4 घंटे हाईवे पूरी तरह से जाम रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुल...
उरई में टक्कर के बाद धू-धूकर जले दो ट्रक, 2 घंटे ठप रहा हाईवे

उरई में टक्कर के बाद धू-धूकर जले दो ट्रक, 2 घंटे ठप रहा हाईवे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, उरई, बुंदेलखंड
समरनीतित न्यूज, बांदा/उरईः राष्ट्रीय राजमार्ग के सोमई तिराहे के पास मंगलवार देर रात दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों में आग लग गई। दोनों ही ट्रक धू-धूकर जलते रहे। दोनों के चालकों और क्लीनरों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना से हाईवे पर हड़कंप मच गया और दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। इसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। देर रात करीब 2 बजे घटना इसके बाद यातायात चालू हो सका। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एट क्षेत्र से गुजरने के दौरान एक ट्रक और कंटेनर ट्रक में सोमई तिराहे पर टक्कर होने के साथ ही उनमें आग लग गई। दोनों धू-धूकर जलने लगे। ड्राइवरों ने वाहनों से कूदकर अपनी जान बचाई। आग बुझाने के बाद दोनों वाहनों को किनारे हटाकर या...
ट्रकों में भूसी के नीचे थी 90 लाख की शराब, पुलिस ने पकड़ा

ट्रकों में भूसी के नीचे थी 90 लाख की शराब, पुलिस ने पकड़ा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, उन्नावः जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर हिनौरा मोड़ पर घेराबंदी करके दो ट्रकों से 90 लाख की प्रतिबंधित शराब पकड़ी। यह शराब हरियाणा से रांची ले जाई जा रही थी। दोनों ट्रकों से पुलिस ने करीब 1400 पेटी बरामद की हैं। खास बात यह है कि धान की भूसी के नीचे शराब की पेटियां रखकर ले जाया जा रहा था। हरियाणा से रांची ले जा रहे दो गिरफ्तार सोहरामउ इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने बताया कि पेटियों की अभी गिनती चल रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि 1400 पेटी अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए है। पुलिस ने जांच के लिए आबकारी अधिकारियों को भी सूचित किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान हरियाणा महोली थाना खड़ग के बडाली गांव निवासी गुरुमेद व दिल्ली थाना बदली के समयपुर निवासी दीपक के रूप में हुई है। दोनों ...
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत-दो घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत-दो घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इससे ट्रक क्लीनर समेत दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र के जलखरिया गांव में हुआ। बताते हैं कि शुक्रवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जलखरिया गांव के सामने पीली रेखा पर खड़े कंटेनर को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। एक चालक भागा, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस  टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही वाहन एक्सप्रेस-वे से नीचे आ गिरे। हादसे में ट्रक का चालक राजस्थान के जयपुर सहापुर का रहने वाला गिरिराज व उनका हेल्पर बीरू गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहीं कंटेनर का टायर चेक कर रहा क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। कंटेनर का चालक भाग गया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्र...
बांदा में दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर में एक के चालक की मौत, क्लीनर की हालत गंभीर

बांदा में दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर में एक के चालक की मौत, क्लीनर की हालत गंभीर

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में शनिवार सुबह हुए एक हादसे में दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इससे एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि दूसरे ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। देहात कोतवाली के बरहनी के पास हादसा   बताया जाता है कि आयोध्या जिले के इनायतनगर मजरा ललपुरा निवासी इंद्रजीत यादव उर्फ मुलायम सिंह (40) पुत्र रामकरन यादव ट्रक चालक था। वह अपने क्लीनर गांव के ही संदीप पुत्र लालजी यादव के साथ ट्रक से गिट्टी लेने कबरई जा रहा था। इसी दौरान सुबह लगभग 7 बजे देहात कोतवाली के बरगहनी गांव के पास दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। ये भी पढ़ेंः यूपी में 64 आईपीएस अफसरों के तबादले, प्रमोशन के ब...