Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

ट्रकों में भूसी के नीचे थी 90 लाख की शराब, पुलिस ने पकड़ा

90 lakh wine caught unnao police

समरनीति न्यूज, उन्नावः जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर हिनौरा मोड़ पर घेराबंदी करके दो ट्रकों से 90 लाख की प्रतिबंधित शराब पकड़ी। यह शराब हरियाणा से रांची ले जाई जा रही थी। दोनों ट्रकों से पुलिस ने करीब 1400 पेटी बरामद की हैं। खास बात यह है कि धान की भूसी के नीचे शराब की पेटियां रखकर ले जाया जा रहा था।

हरियाणा से रांची ले जा रहे दो गिरफ्तार

सोहरामउ इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने बताया कि पेटियों की अभी गिनती चल रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि 1400 पेटी अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए है। पुलिस ने जांच के लिए आबकारी अधिकारियों को भी सूचित किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान हरियाणा महोली थाना खड़ग के बडाली गांव निवासी गुरुमेद व दिल्ली थाना बदली के समयपुर निवासी दीपक के रूप में हुई है। दोनों का कहना है कि वे लोग शराब को हरियाणा से रांची ले जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में देशी ठेकों पर धड़ल्ले से बिकती मिलावटी शराब, आबकारी विभाग की लापरवाही से कानपुर-उन्नाव जैसी अनहोनि की आशंका

ये भी पढ़ेंः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लावारिस मिली लग्जरी कार, गेट खोलते ही उड़े पुलिस के होश..