Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Outbreak of seasonal diseases in Banda and 20 new patients admitted in the hospital

अपना ख्याल रखिए ! बांदा में मौसमी बीमारियों का प्रकोप, 20 नए मरीज भर्ती..

अपना ख्याल रखिए ! बांदा में मौसमी बीमारियों का प्रकोप, 20 नए मरीज भर्ती..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
  समरनीति न्यूज, बांदा : आप सभी को अपना ख्याल रखने की जरूरत है। खासकर बारिश के इस मौसम में मौसमी और मच्छरों से जनित बीमारियों के प्रति सावधाना रहना होगा। डेंगू के तीन मरीज मिलने के बाद बांदा में वायरल फीवर भी काफी जोर पकड़ रहा है। बुखार की चपेट में आने पर पीड़ित लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। शनिवार जिला अस्पताल में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की लंबी कतार   लगी रही। बताते हैं कि सात मरीजों की डेंगू जांच भी हुई। हालांकि, सभी की निगेटिव रिपोर्ट आई। 20 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से लगभग सभी बेड फुल हैं। मौसमी बीमारियों में लगातार बढ़ोत्तरी, डेंगू का भी डर जानकारी के अनुसार मौसमी परिवर्तन से बीमारियों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां बढ़ रही हैं। अबतक डेंगू के पांच मरीज जिले में मिल चुके हैं। ये भी...