Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Commissioner Gaurav Dayal

बांदा में डीआईजी-कमिश्नर ने भी खेली जमकर होली, शुभकामनाएं दीं

बांदा में डीआईजी-कमिश्नर ने भी खेली जमकर होली, शुभकामनाएं दीं

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदाः आपसी सौहार्द्र और प्रेम के रंग वाले त्यौहार होली, बांदा में भी धूमधाम से मनाया गया। अधिकारियों ने भी अपने कर्मचारियों संग धूमधाम से होली मनाई। इस दौरान बांदा के डीआईजी दीपक कुमार और आयुक्त गौरव दयाल भी होली के रंग में रंगे नजर आए। डीआईजी ने जहां जिले के लोगों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं। जिले के लोगों को भी दीं शुभकामनाएं वहीं आयुक्त ने भी सभी जिलावासियों और कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही रंग-गुलाल भी खेला। इस दौरान डीआईजी दीपक कुमार की पत्नी मोनी ठाकुर ने भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। डीआईजी आवास के कंपाउंड में ही होली के लिए टेंट लगाकर व्यवस्था की गई। वहां वाकयदा पानी और रंग की व्यवस्था करके भरपूर ढंग से होली खेली गई। साथ ही कीचड़ नुमा साफ मिट्टी की भी व्यवस्था हुई, पुरानी पौराणिक परंपरा के अन...
बांदा में जिला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे आयुक्त ने देखी व्यवस्थाएं

बांदा में जिला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे आयुक्त ने देखी व्यवस्थाएं

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः चित्रकूटधाम मंडल आयुक्त गौरव दयाल गुरुवार को जिला अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे। वहां सबसे पहले उन्होंने नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। वहां बिजली और पानी का कनेक्शन ना होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया। फिर एनआरसी वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं पर गौर किया। व्यवस्थाओं में सुधार के भी निर्देश दिए हैं। व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बाहर से दवाओं पर सवाल-जवाब आयुक्त गौरव दयाल स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर बनाए हुए हैं। बातचीत में उन्होंने बताया है कि वह जिला अस्पताल में व्यवस्था देखने आए थे। इस दौरान कुछ मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी गई थीं। इसकी जानकारी होने पर सीएमएस से मामले की जांच को कहा गया है, ताकि दोबारा ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। ये भी पढ़ेंः बांदा में प्रधान के हि...
बांदा में आयुक्त गौरव दयाल ने संभाला चार्ज, कहीं ये खास बातें..

बांदा में आयुक्त गौरव दयाल ने संभाला चार्ज, कहीं ये खास बातें..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदाः शासन की प्राथमिकता ही, मेरी भी प्राथमिकता है। शासन की प्राथमिकताओं को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ लागू कराने के लिए नियमित अनुश्रवण किया जाएगा। ये बातें चित्रकूटधाम मंडल के नवांगत आयुक्त गौरव दयाल ने कहीं। रविवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद मयूर भवन सभागार में मीडिया से बात करते हुए आयुक्त दयाल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार मानकों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक खनन का सवाल है तो खनन मानक के अनुरूप होगा, जिनके पट्टे हैं, वहीं खनन कर सकेंगे। अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं को तेज गति देते हुए मंडल के विकास की दिशा में बेहद सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं को मानक के अनुरूप सही ढंग से क्रियांवित किया जाएगा। चित्रकूट बनेगा नगर निगम, परिक्रमा मार्ग...