Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के राजीव गांधी डीएवी कालेज में नकलची छात्र पकड़ा गया

Student caught cheating in examination at Rajiv Gandhi DAV College Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में चल रही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की वार्षिक परीक्षाओं का क्रम गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान एक छात्र को परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। छात्र को महाविद्यालय के आंतरिक उड़न दस्ते ने नकल करते हुए पकड़ा। इसके बाद छात्र का रस्टीकेशन कर दिया गया। इस छात्र को कालेज के उड़न दस्ते ने पकड़ा है।छात्र के पास से अनुचित पर्चियां भी पकड़ी गई हैं।

राजा देवी का छात्र है पकड़ा गया परीक्षार्थी

कालेज के प्रोफेसर विवेक पांडे ने बताया कि पकड़ा गया परीक्षार्थी राजा देवी डिग्री कालेज (बांदा) का छात्र है। वह महाविद्यालय में बीए की तीसरे वर्ष की परीक्षा दे रहा था। बताया जाता जाता है कि बीए तीसरे वर्ष की परीक्षा में आज कुल 21 छात्र उपस्थित रहे। वहीं बीएससी तीसरे वर्ष की परीक्षा में 57 छात्रों में 50 परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई। इसी तरह बीएससी प्रथम वर्ष के वनस्पति विज्ञान की परीक्षा में 85 छात्रों में से आज 80 छात्रों ने परीक्षा दी।

ये भी पढ़ेंः बांदा में हाईवोल्टेज ड्रामा, हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस की मिन्नतों पर उतरा  

ये भी पढ़ेंः बांदा में पेपर खराब तो इंटर के छात्र ने फांसी लगाई