Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

धारा-144 की गाजः बसपा के लोकसभा प्रभारी समेत 7 पर मुकदमा, विहिप कार्यकर्ता भी लपेटेे में..

प्रतीक फोटो।

समरनीति न्यूज, शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद इसका बड़ा असर दिखाई दिया। प्रशासन ने सपा-बसपा गठबंधन के लोकसभा प्रभारी समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही करीब 200 से ज्यादा लोग कार्रवाई के लिए चिह्नित किए गए हैं। सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

धारा 144 के उल्लंघन का मामला 

मामले की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि चुनाव आचार सहिंता का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। बताया कि सरकारी भवनों धार्मिक स्थलों पर पोस्टर बैनर लगाने पर सपा-बसपा गठबंधन के लोकसभा प्रभारी अमरचंद्र जौहर समेत 7 लोगों के विरुद्ध थाना सदर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

50 विहिप कार्यकर्ता भी गिरफ्तार  

कहा कि इसी थाना में विश्व हिंदू परिषद के 50 ज्ञात और 150 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी चुनाव आचार सहिंता तथा धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। वहीं प्रशासन की कार्रवाई से राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ेंः यह रही पूरी सूची, पढ़िए यूपी में किस लोकसभा सीट के लिए किस तारीख में पड़ेंगे वोट..