Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

UP : ट्रेन से दुर्लभ प्रजाति वाले लाखों के कछुए बरामद, 5 महिला तस्कर समेत..

RPF recovered rare species of turtles from express train in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर : नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में कछुओं की तस्करी का गैंग पकड़ा गया है। इसमें 5 महिलाओं समेत कुल 9 लोगों को पकड़ा गया है। इनके कब्जे से लाखों रुपए की कीमत के दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए गए हैं। कानपुर स्टेशन की आरपीएफ थाना गोविंदपुरी प्रभारी सुरुचि शर्मा के निर्देशन में टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।

छोटे-बड़े कुल 157 कछुए बोरों से बरामद

आरपीएफ ने छोटे-बड़े 157 कछुओं को बरामद किया है। इनकी कीमत करीब 5.28 लाख रुपए बताई जा रही है। इन कछुओं को 21 बोरियों में छिपाकर ले जा रहा है। इनका वजह करीब 400 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें : UP : ‘जेल में पत्नी संग मौज’ वाले MLA अब्बास अंसारी कासगंज कारागार शिफ्ट

इन कछुओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर वन विभाग की टीम के सिपुर्द कर दिया गया है। आरपीएफ निरीक्षक सुरुचि ने बताया कि सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के हैं। वन विभाग की टीम कछुओं की प्रजाति पता लगा रही है। इसके लिए विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। इसके बाद कछुओं को नदी में छोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें : DJ से खुली इश्क की पोल, गाने की जगह बजी प्रेमिका से बातचीत की रिकार्डिंग, फिर चले लात-घूंसे