Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में ट्रेन की चपेट में आकर इंटर के छात्र की मौत, प्रधान हैं मृतक की मां

समरनीति न्यूज, बांदाः क्वेटरा रेलवे क्रॉसिंग पर आज बुधवार शाम ट्रेन की चपेट में आकर एक इंटर का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर पाकर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक छात्र बांदा के रेपुरा गांव की महिला प्रधान का पुत्र है। बताया जाता है कि जसपुरा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में रहने वाले चंद्रशेखर सिंह का पुत्र रितेश सिंह (18) शहर के क्वेटरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था।

एचएल इंटर कालेज का छात्र था मृतक

वह एचएल इंटर कालेज का छात्र था। बुधवार शाम को वह बाल कटवाने के लिए अपने कमरे से बाहर निकला और क्वेटरा क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय रेल इंजन की चपेट में आ गया। इंजन की टक्कर से छात्र दूर जा गिरा। उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो घायल को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार के लोग वहां पहुंचे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक छात्र की मां ममता सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। मृतक के भाई सौरभ सिंह ने बताया कि उसका भाई इंटर की पढ़ाई कर रहा था।

ये भी पढ़ेंः बांदा में डीआईजी दीपक कुमार ने नोडल अफसर बनते ही संभालीं जिम्मेदारियां, ताबड़तोड़ एक्शन