Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में MLC की 5 सीटों के लिए 39 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, पढ़िए पूरी खबर..

Polling for 5 MLC seats in UP concluded peacefully in 39 districts, read full news

आशा सिंह, ब्यूरो (समरनीति न्यूज) : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। स्नातक क्षेत्र की गोरखपुर-फैजाबाद, कानपुर, बरेली-मुरादाबाद, शिक्षक खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की इलाहाबाद-झांसी और कानपुर सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 75.86% वोटिंग इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में हुई। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 60.09% वोटिंग बलरामपुर में हुई। सबसे कम मतदान गोरखपुर जिले में 33.83% हुई। अंबेडकरनगर में 53.92% मतदान संपन्न हुआ।

इन 39 जिलों में पड़े वोट

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जानकारी के अनुसार इन 5 सीटों के लिए कुल 39 जिलों में मतदान हुआ। इनमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में मतदान हुआ।

एक नजर में – निर्वाचन क्षेत्र – जिला – मतदान प्रतिशत 

  • गोरखपुर-  फैजाबाद खंड- प्रतिशत 
  • निर्वाचन क्षेत्र- गोरखपुर- 43.19 
  • कानपुर स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र- कानपुर- 40.93
  • बरेली-मुरादाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र- बरेली- 53.72
  • इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र- झांसी- 75.86
  • कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र- कानपुर- 68.93 

ये भी पढ़ें : बांदा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, बुंदेलखंड के लिए वरदान हो सकता है मोटा अनाज 

ये भी पढ़ें : Padma Awards 2023 : मुलायम सिंह, एसएम कृष्णा और जाकिर हुसैन समेत 6 को पद्म विभूषण