Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में नवागत CO सिटी राजीव प्रताप सिंह ने संभाला चार्ज, पढ़िए ! उनकी प्रथामिकताएं..

New CO City Rajeev Pratap Singh took charge in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में नवागत पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने सीओ सिटी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। तेज तर्रार छवि के पुलिस उपाधीक्षक श्री सिंह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। वह लखनऊ में सीओ कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत थे। लखनऊ से बांदा स्थानांतरित हुए हैं। ‘समरनीति न्यूज’ ने उनसे बातचीत करते हुए प्राथमिकता के संबंध में पूछा। सीओ सिटी श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है।

लखनऊ-बागपत, जालौन और झांसी में रह चुके तैनात

इसलिए अपने क्षेत्र में सकुशल-शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के साथ-साथ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पाबंदगी की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बांदा की विवादित बरियारी बालू खदान पर बवाल, छात्र को ट्रक ने कुचला-पुलिस ने पहुंचकर..

इससे पहले सीओ सिटी श्री सिंह लखनऊ के अलावा बागपत, झांसी, जालौन, मऊ और अन्य जिलों में तैनात रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि सर्किल में अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उधर, अबतक सीओ सिटी रहे गवेंद्र पाल अब अतर्रा के सीओ सिटी बना दिए गए हैं। वहीं अतर्रा सीओ रहे हफिजुरहमान का गैरजनपद तबादला हो गया है।

ये भी पढ़ें : जालौन : थाने में महिला सिपाही से रेप, आरोपी सिपाही हुआ गिरफ्तार-जेल  

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : आपके जिले में कब पड़ेंगे वोट, यहां पढ़िए पूरी जानकारी..