Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने बांदा के तुलसीराम का लिया नाम

Mann Ki Baat : PM Modi took name of Tulsiram of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बुंदेलखंड में पानी बचाने का मंत्र देने वाले तुलसीराम के नाम का जिक्र आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके साथ ही एक बार फिर बांदा जिले का नाम पूरे देश में सुना गया। पीएम मोदी ने कहा कि 3 वर्षों में 40 तालाब खुदवाने वाले लुकतरा प्रधान तुलसीराम के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि तुलसीराम ने ‘खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में’, का मंत्र दिया।

पीएम द्वारा बांदा में अतुलनीय प्रयासों की सराहना का चौथा मौका

Mann Ki Baat : PM Modi took name of Tulsiram of Banda

इसका परिणाम यह रहा कि गांव का जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जलसंरक्षण को लेकर हुए अतुलनीय प्रयासों की सराहना का यह चौथा मौका है। इसके पहले भी जिले में जल संरक्षण को लेकर प्रयासों को सराहा है।

प्रधान ने पिछले 3 साल में खुदवाए 40 से ज्यादा तालाब

आज पीएम मोदी द्वारा ऐसे अतुलनीय प्रयासों की सराहना का चौथा मौका रहा। रविवार को प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में बांदा का नाम लिया। उधर, लुकतरा ग्राम प्रधान तुलसीराम का कहना है कि बीते 3 वर्ष में उनके द्वारा 40 तालाब खुदवाए गए। यह ध्यान में रखा कि तालाबों का ढलान ऐसी जगह हो, जहां से बारिश का पानी सीधे उनमें आए। गांव के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड : क्या निकाय चुनाव भी सीएम योगी के भरोसे..?

बुंदेलखंड : क्या निकाय चुनाव भी सीएम योगी के भरोसे..?