Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में दो जगहों पर आग से लाखों का नुकसान, कई दुकानें जलकर राख

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर में दो जगहों पर लगी आग से कई दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं उनमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की एक घटना बिरहाना रोड पर हुई तो दूसरी बाबूपुरवा के बाकरगंज बाजार में हुई। दोनों जगहों पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

इलेक्ट्रॉनिक शाप में आग लगने से लाखों का सामान राख

बताया जाता है कि बिरहाना रोड में देर रात इलेक्ट्रॉनिक शाप में आग लगने से उसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। यह दुकान लाजपत नगर निवासी राकेश आहूजा की थी। दुकान का नाम फ्रेंड्स रेडियो एंड ग्रामोफोन था।

ये भी पढ़ें : Unlock-5 : यूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, पढ़िए पूरी खास खबर..

आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। इसी तरह बाबूपुरवा के बाकरगंज बाजार में शनिवार देर रात आग लगने की घटना हुई। बताते हैं कि आग से 9 दुकान जलकर राख हो गईं। आग से विजय साहू की दुकान के साथ सोहन, भरत, मनोज, रामकरन, राजेंद्र, सुनील, राजू और बउवा की दुकानें पूरी तरह से जल गईं। दोनों मामलों में दमकल विभाग जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें : कानपुर : होटल में नर्स से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार, जेई का बेटा भी शामिल