Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

9 जिलों के जिलाधिकारियों समेत 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः सरकार ने 9 जिलों के जिलाधिकारियों समेत 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें खनन घोटाले में फंसे आईएएस अधिकारी संतोष राय भी शामिल हैं, जिनको फिलहाल सरकार ने प्रतीक्षा सूची में रखा है। दरअसल, खनन घोटाले की सीबीआई जांच में कई अफसर फंसे हैं। इसी बीच योगी सरकार ने 26 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। इनमें महोबा, बिजनौर, बस्ती जैसे जिलों के डीएम भी शामिल हैं।

इन अधिकारियों के हुए तबादले  

सरकार द्वारा जिन 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें निदेशक, महिला कल्याण रहीं शकुंतला गौतम को डीएम बागपत तथा सीइओ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अवधेश कुमार तिवारी को महोबा का डीएम बनाया गया है। इसी तरह विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त प्रशांत शर्मा को अमेठी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। मुजफ्फरनगर के डीएम रहे अजय शंकर पांडे को गाजियाबाद का डीएम तथा विशेष सचिव ग्राम्य विकास रहीं सेल्वा कुमारी जे को मुजफ्फरनगर का डीएम बना दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में 7 डिप्टी एसपी के तबादले, लखनऊ-कानपुर-वाराणसी समेत अन्य जगह बदलाव

उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे सुखलाल भारती को एटा का डीएम बनाया गया है। निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद रमाकांत पांडे को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी को नोएडा में ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक टंडन से अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नोएडा का चार्ज हटा लिया गया है।

माला श्रीवास्तव बनीं बस्ती की डीएम 

वहीं विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन रहीं माला श्रीवास्तव को बस्ती का डीएम बना दिया गया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा इंद्र विक्रम सिंह को शाहजहांपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी तरह डीएम शाहजहांपुर अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव, वित्त नियुक्त किया गया है। एटा डीएम ईश्वरी प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव, आबकारी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। इसी तरह अमेठी के डीएम रहे राममनोहर मिश्रा को विशेष सचिव, ग्राम्य विकास के पद पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ेंः डेनमार्क की नताशा का पंजाब के ड्रग्स एडिक्ट युवक से प्यार, समर्पण देख हर कोई स्तब्ध..

महोबा के डीएम रहे सहदेव को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। बागपत के डीएम पवन कुमार को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया है। बिजनौर के डीएम सुजीत कुमार को सीइओ, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, यूपी बनाया गया है। आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह को अपर निदेशक प्रशासन, मंडी परिषद के पद से हटाकर अब निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद बना दिया गया है। बस्ती के डीएम रहे डा राजशेखर को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम का एमडी नियुक्त किया गया है। आईएएस धीरज साहू से प्रबंध निदेशक का प्रभार हटा दिया गया है।

कुछ अधिकारी प्रतीक्षा सूची में रखे गए 

प्रतीक्षारत आर रमेश कुमार को सचिव, उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। इसी तरह अपर आयुक्त, सहारनपुर मंडल रहीं आभा गुप्ता को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। आईएएस शेषनाथ को प्रबंध निदेशक, यूपी एग्रो तथा संभागीय खाद्य नियंत्रक (लखनऊ) रहे डा चंद्रभूषण विशेष सचिव, लोक निर्माण बनाया गया है। वहीं विशेष सचिव, नगर विकास रहे कुणाल सिल्कू कौशल विकास मिशन व निदेशक प्रशिक्षण व सेवायोजन बनाए गए हैं। इसी तरह परियोजना प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्राधिकारी रहे संतोष कुमार राय को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।

तीन आईएएस के घरों पर पड़े थे सीबीआई छापे 

बता दें कि बीते दिनों बुलंदशहर के डीएम समेत व आजमगढ़ के सीडीओ रहे डीएस उपाध्याय के घर पर सीबीआई ने छापा मारा था। सीबीआई ने बुलंदशहर के डीएम रहे अभय के घर से 49 लाख तथा आजमगढ़ के सीडीओ डीएस उपाध्याय के घर से 10 लाख रुपए बरामद किए थे। तीनों को उसी दिन हटा दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ से बुुंदेलखंड तक हड़कंप, सीबीआई की बालू माफियाओं पर ताबड़तोड़ छापेमारी, पूर्व मंत्री गायत्री व एमएलसी रमेश समेत..