Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में समाजसेवी बीडी गुप्ता की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन

समरनीति न्यूज, बांदाः वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी बीडी गुप्ता की स्मृति में गुरुवार की रात को शहर के सिटी सेंटर में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। कवियित्री ममता मिश्र ने पढ़ा कि ‘जानते हो तुम अब सांप बनने लगे हो, इंसान होकर इंसान को डसने लगे हो, कल तक उठते थे जो हाथ मदद को, अब गिरतों को देखकर तुम हंसने लगे हो। रानी दुर्गावती स्मारक समिति, समाधान और अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन साहू ने कहा कि बलखंडीनाका-कटरा मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी बीडी गुप्ता मार्ग किया जाएगा।

सांसद आरके सिंह पटेल रहे मुख्य अतिथि  

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस ने की और मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद आरके पटेल उपस्थित रहे। इसके अलावा चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित ललित, धर्मपाल सिंह सेंगर, रजनी गुप्ता, दीनदयाल सोनी, राम भरोसे आजाद, राम प्रताप शुक्ला, रईस अब्बा बांदवी, मुईन राही, हमराज बांदवी आदि ने अपनी अपनी रचनायें पढ़ीं।

ये भी पढ़ेंः बांदा के समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार बीडी गुप्ता का निधन

कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता ने किया और आभार डा. मनीष कुमार, डा. हरिओम तत्सत, ब्रम्ह शुक्ल और अतुल कुमार ने किया। इस मौके पर कौशल किशोर गुप्ता, मुकुल गुप्ता, निशा गुप्ता, आनन्द सिन्हा, अशोक त्रिपाठी, बंदना गुप्ता, संजय धर्मेश्वर, श्रुतिकीर्ति गुप्ता, सौदामिनी गुप्ता, कामता प्रसाद लाल बिजली वाले, लीला गुप्ता, पूनम गुप्ता, बद्री विशाल, माधव निगम, नरेन्द्र पुण्डरीक, चन्द्रपाल कश्यप, डा. गया प्रसाद त्रिपाठी, डा. भानु प्रताप सिंह, बीना गुप्ता, आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी कवियों और शायरों को बीडी गुप्ता स्मृति सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ेंः अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों को भी मिलेगा एडमिशन, यूपी से हुई थी शुरूआत