Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

अब कार्डियोलॉजी में सुबह के साथ शाम को भी मिलेगा 5 रुपए में भर पेट खाना

समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः कार्डियोलॉजी में दूर दराज़ के क्षेत्र से आने वाले गरीब मरीजों व तीमारदारों को सुबह व शाम दोनों वक्त मात्र 5 रुपये में खाना मिल सकेगा। इसके लिए परिवर्तन संस्था अब शाम को भी रोटी बैंक के जरिए इन लोगों को खाना मुहैया कराएगी। बुधवार को कार्डियोलॉजी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने इसकी घोषणा की।

संस्थान ने दान दिया ये सामान 

संस्था की ओर से कार्डियोलॉजी को 6 इंफ्यूजन पंप, 2 व्हीलचेयर और एक वॉटर कूलर भी दान किया गया है। इस दौरान संस्था के अनिल गुप्ता, रेनू गुप्ता, कैप्टन एससी त्रिपाठी, सैय्यद आसिफ अली, देवेंद्र पारिख प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ऐसा बताया डायरेक्‍टर ने 

इस मौके पर कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. विनय कृष्ण ने कहा कि इससे संस्थान में मरीजों को फायदा मिलेगा। कार्यक्रम में डॉ.सीएम वर्मा, डॉ.राकेश वर्मा,डॉ.रमेश ठाकुर प्रमुख ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की।

 

ये भी पढ़ेंः सावधानः बराबर मंडरा रहा मलेरिया-डेंगू का खतरा, सामने आई नई रिपोर्ट