Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी जारी  

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी तक जारी है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है ताकि वह बचकर भाग न पाएं। इस दौरान दोनों ओर से लगातार गोलियां चल रही हैं।

आतंकियों की संख्या 2 से 3 के बीच, सुरक्षाबलों ने घेरकर की कार्रवाई 

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में आतंकियों की संख्या दो से तीन के आसपास है जिनको भारतीय सेना ने घेर रखा है। इधर कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकियों घटनाओं में तेजी आई है।

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने की जवान की गोली मारकर हत्या, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव

आतंकियों ने पुलिस जवानों पर भी हमले किए हैं। हाल ही में एक पुलिस जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इससे राज्य में हालात काफी संवेदनशील बने हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः कायराना हरकतः कश्मीर में आतंकियों ने एक और जवान को अगवाकर मार डाला, हज करने जा रही मां के लिए दवा लेने निकले थे जावेद

सेना लगातार आतंकियों के सफाए में लगी है और जोरदार ढंग से आतंकियों को मार गिरा रही है। बीते बुधवार को अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में सेना ने हिजबुल के दो आतंकियों को मार गिराया था। इससे आतंकी बौखलाए हुए हैं।