Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

लाॅकडाउनः बांदा में छात्राओं ने पाॅकेटमनी से शुरू किया नेक काम

In Banda, students are distributing the needy items to the needy with pocket money

समरनीति न्यूज, बांदाः लाॅकडाउन के बीच बांदा के राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राएं एक ऐसा नेक काम कर रही हैं जिसने इनको दूसरों के लिए भी  प्रेरणाश्रोत बना दिया है। जी हां, इन छात्राओं द्वारा अपनी पाॅकेटमनी से गरीब-जरुरतमंदों को घर रहते हुए जरूरत का सामान बांटा जा रहा है। स्नातक की ये छात्राएं अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी मिसाल कायम कर रही हैं। छात्राओं का कहना है कि उनको इस काम के लिए अपने कालेज से भी उत्साहवर्धन मिला है।

महिला कालेज की छात्राओं ने शुरू की नई पहल

दरअसल, राजकीय महिला कालेज के समाजशास्त्र के विभाध्यक्ष द्वारा संचालित कक्षाओं में छात्राओं को ऐसा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। इसके बाद छात्राओं ने अपने-अपने स्तर से इस दिशा में पहल की। देखते ही देखते इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

In Banda, students are distributing the needy items to the needy with pocket money

पहले भी छात्राएं लोगों को कर चुकी हैं जागरुक

इससे पहले ये छात्राएं कोरोना वायरस के संकट के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पोस्टर-फोटो बनाने के साथ ही कविताएं भी लिखती रही हैं। इतना ही नहीं छात्राओं ने घर पर ही मास्क भी तैयार किए। बाद में इन मास्कों को शहर के समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जगह-जगह वितरण कराया गया।

In Banda, students are distributing the needy items to the needy with pocket money

कालेज की अध्यापिका सबिहा रहमानी का कहना है कि छात्राओं को एक टास्क दिया गया कि ग्रुप से जुड़ी छात्राएं भावनात्मक और समाज सेवा के भाव से प्रेरित होकर अपने पाकेटमनी से स्वेच्छा से दिनांक घर पर रहते हुए खाद्य सामग्री, साबुन एवं अन्य सामग्री वितरित करें।

In Banda, students are distributing the needy items to the needy with pocket money

कितनी मात्रा में, इसका कोई मतलब नहीं। जितना हो सके उतना करें। उन्होंने बताया कि लगभग 30 छात्राओं ने पूरे जज़्बे के साथ इस नेक काम को किया है। छात्राओं में कुमारी प्रियंका गुप्ता, आफरीन निंशा, कहकंशा मंसूरी, सोनम, पूजा यादव, प्रीति, संध्या, कुलसुम, शीलू यादव आदि शामिल रहीं।

ये भी पढ़ेंः बांदाः लाॅकडाउन तोड़ने पर 6 पर मुकदमा, दो गिरफ्तार 

ये भी पढ़ेंः Lockdown: Actress उर्वशी रौतेला का एक और Bold अवतार आया सामने, फोटो वायरल..