Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: जरूरत का सामान

लाॅकडाउनः बांदा में छात्राओं ने पाॅकेटमनी से शुरू किया नेक काम

लाॅकडाउनः बांदा में छात्राओं ने पाॅकेटमनी से शुरू किया नेक काम

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः लाॅकडाउन के बीच बांदा के राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राएं एक ऐसा नेक काम कर रही हैं जिसने इनको दूसरों के लिए भी  प्रेरणाश्रोत बना दिया है। जी हां, इन छात्राओं द्वारा अपनी पाॅकेटमनी से गरीब-जरुरतमंदों को घर रहते हुए जरूरत का सामान बांटा जा रहा है। स्नातक की ये छात्राएं अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी मिसाल कायम कर रही हैं। छात्राओं का कहना है कि उनको इस काम के लिए अपने कालेज से भी उत्साहवर्धन मिला है। महिला कालेज की छात्राओं ने शुरू की नई पहल दरअसल, राजकीय महिला कालेज के समाजशास्त्र के विभाध्यक्ष द्वारा संचालित कक्षाओं में छात्राओं को ऐसा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। इसके बाद छात्राओं ने अपने-अपने स्तर से इस दिशा में पहल की। देखते ही देखते इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पहले भी छात्राएं लोगों को कर चुकी हैं जागरुक इससे पहले ये छात्राएं कोरोना वाय...